Kaithal: बारिश में भीगी गेहूं की लाखों बोरियां, किसान ने लगाए आरोप

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 01:25 PM (IST)

ब्यूरोः कैथल में पूरी रात बारिश हुई। अनाज मंडी में खुले आसमान के नीचे रखी गेहूं की लाखों बोरिया पानी में भीग गई। इससे आढ़ती और किसान परेशान हो गए हैं। जानकारी के अनुसार अभी तक कैथल जिले की मंडियों में लगभग 40 लाख कट्टे गेहूं के पड़े हैं। जब मंडी का दौरा किया तो देखा गेहूं की बुरी हालत थी और गेहूं भीग चुका था। 

आढ़तियों का कहना है कि उठान बहुत ज्यादा धीमा है जिसका हर्जाना हमें भुगतना पड़ेगा अगर खरीद एजेंसियां समय से उठान करवा ले तो यह नुकसान ना हो। किसान आड़तियों को फोन करके पूछते हैं कि हमारा भुगतान कब होगा, भुगतान तब ही हो पाएगा, जब गेहूं एजेंसी के गोदाम में पहुंच जाएगा। परंतु उठान बहुत धीमा है। इसलिए गेहूं मंडी में पड़ा खराब हो रहा है। नमी भी बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन बारिश है। इसलिए अभी उठान होना भी संभव नहीं होगा। क्योंकि जब तक गेहूं को पूरी तरह से सुखाया नहीं जाएगा, तब तक उठान नहीं होगा।

मंडी के दुकानदारों की सरकार से अपील है कि गेहूं खरीद एजेंसीयों पर सख्ती करें और गेहूं का उठान जल्द करवाए। जो नुकसान प्राकृतिक आपदा की वजह से हुआ है उसका मुआवजा सरकार भरे ने की आढ़ती। क्योंकि आरती ने तो गेहूं को तुलवाकर रख दिया है और पहरेदारी कर रहा है। देरी तो सरकारी खरीद एजेंसियों की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static