कैथल पुलिस ने दो कैफे पर की छापेमारी, 11 युवक और 8 युवतियों को हिरासत में लिया
punjabkesari.in Saturday, May 06, 2023 - 02:58 PM (IST)

कैथल(जयपाल): शहर के अंबाला रोड पर बने दो कैफे में पुलिस छापेमारी की। इस दौरान 11 युवक और 8 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। सभी की उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई को देखने के लिए शहर के हजारों लोग इकट्ठा हो गए जिस कारण शहर की दोनों सड़क जाम हो गई। मामला इतना बढ़ गया कि लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ सभी युवक-युवतियों को महिला थाने में लाया गया,जहां पर उनसे पूछताछ जारी है।
इस मामले पर जानकारी देते हुए महिला थाना एसएचओ गीता देवी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला रोड स्थित दो होटल व कैफे सेंटरों पर रेड की। इस दौरान युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि कुछ बच्चे अपना जन्मदिन मनाने के लिए कैफे में आए हुए थे। एसएचओ ने बताया कि अब इस पूरे मामले की जांच की जा रही है और संबंधित कैफे से उनके लाइसेंस व अन्य दस्तावेज मंगाए गए हैं। जांच के उपरांत जो भी तथ्य सामने आएंगे उस इंसान कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)