''सुपर 100'' की मुहिम लाने लगी रंग: सरकारी स्कूल की छात्रा काजल को माइक्रोसॉफ्ट में मिली नौकरी, मिला लाखों का पैकेज

punjabkesari.in Thursday, Dec 14, 2023 - 11:31 AM (IST)

टोहाना (सुशील सिंगला) : प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया सुपर 100 कार्यक्रम के तहत होनहार छात्रों को सपनों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसकी सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुपर 100 की पहली छात्रा हरियाणा के टोहाना के गांव इंदाछोई की काजल को माइक्रोसॉफ्ट से 31 लाख का पैकेज ऑफर हुआ है। 

PunjabKesari

सीएम मनोहर लाल ने दी बधाई

काजल की इस उपलब्धि के बाद सीएम मनोहर लाल ने फोन कर काजल को फोन पर बधाई है। काजल की इस उपलब्धि के बाद घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। टोहाना के इंदाछोई गांव की रहने वाली काजल वर्तमान में आईआईटी बॉम्बे में कंप्यूटर साइंस में बी.टेक की पढ़ाई कर रही हैं। काजल ने कहा कि सुपर 100 कार्यक्रम ने उनकी इस उपलब्धि में बहुत बड़ा योगदान किया है। इस कार्यक्रम ने उन्हें सही मार्गदर्शन और उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान की है।

PunjabKesari

काजल ने बताया कि उसने दसवीं तक की पढ़ाई गांव के सरकारी स्कूल से की, जिसके बाद सुपर सौ के तहत रेवाड़ी में पढ़ाई की। जिसके बाद उसका आईआईटी बॉम्बे में दाखिला हुआ है, अब उसका माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी में चयन हुआ है जहां उसे 31 लाख का पैकेज मिला है। इस उपलब्धि में हरियाणा सरकार की इस स्कीम का बड़ा योगदान है जिसके लिए वह सरकार के आभारी है। पिता शुभ चरण ने बताया कि उसकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है जिसके लिए वे सरकार के आभारी है तथा इसके बाद से बधाई देने वालों का घर में तांता लगा हुआ है। उन्होंने सरकार की इस योजना का आभार जताया है। माता सरोज ने कहा कि उसकी बेटी ने गांव का नाम रोशन किया है जिससे बहुत खुशी है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static