कनीना थाना प्रभारी के बिगड़े बोल...पत्रकार को बोला अपशब्द, लामबंद प्रेस एसोसिएशन ने की कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Tuesday, Apr 23, 2024 - 05:25 PM (IST)

नारनौल(भलेंद्र यादव): कनीना सिटी थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों से बदतमीजी का मामला सामने आया है। जिसके पत्रकार संघ थाना प्रभारी के खिलाफ लामबंद हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक कनीनी सिटी में एक ज्वेलर की दुकान पर बदमाश फायर कर भाग रहे थे। जिसकी सूचना देने के लिए पत्रकार ने एसएचओ को कई बार फोन लगाया, लेकिन थाना प्रभारी ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद पत्रकार ने थाने में किसी अन्य पुलिस कर्मचारी को फोन कर सूचना दी। 

PunjabKesari

सुबह जब पत्रकार ने थाना प्रभारी से विधायक के सामने पूछा की फायरिंग की जानकारी देनी थी आप फोन क्यों नहीं उठा रहे थे। इस थाना प्रभारी ने भड़क गए उन्होंने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा कि कौन फोन कर रहा था। 

थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार को बोले गए अपशब्द को लेकर क्षेत्र के सभी पत्रकारों में रोष है। जिसके बाद थाना प्रभारी के खिलाफ एकजुट हुए जिले के पत्रकारों ने कार्रवाई की मांग को लेकर सांकेतिक धरना दिया। इसके अलावा पत्रकारों द्वारा एसडीएम व डीएसपी को भी ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने कहा कि यदि एसएचओ पर कार्रवाई नहीं हुई तो सरकारी कवरेज का बहिष्कार करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static