कनीना बस हादसे का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, SP सहित 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 02:51 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में कनीना के पास हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की जान चली गई थी। इसके बाद से पुलिस, परिवहन व शिक्षा विभाग एक्शन में आ गया है। सभी स्कूलों में ताबड़तोड़ चेकिंग कर कार्रवाई की जा रही है। कमियों को सख्ती से दुरुस्त करवाया जा रहा है, लेकिन मामला अब हाईकोर्ट तक पहुंच गया है।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बस हादसे को लेकर एक एडवोकेट बलराज गुर्जर द्वारा याचिका दायर की गई है। याचिका में बस हादसे को अधिकारियों की नाकामी का परिणाम बताया गया है। बलराज गुर्जर ने कोर्ट से अधिकारियों पर न्यायालय की अवमानना के तहत कार्रवाई की मांग की। याचिकाकर्ता ने पुलिस अधीक्षक सहित 12 अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। 

वहीं बता दें स्कूल बस हादसे के मामले में अब तक 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके अलावा एक RTO ऑफिस में कार्यरत कर्मचारी को सस्पेंड किया जा चुका है। 

 (पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegrm पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Recommended News

Related News

static