चौ. देवी लाल को ''शिव का अवतार'' बताने वाले इस शख्स की अनोखी कांवड़ यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Aug 01, 2018 - 08:15 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): सावन माह की एक अलग ही महिमा होती है, क्योंकि इस माह में शिवरात्रि का महा पर्व आता है। करोड़ों भक्त भगवान शिव की आराधना करते हैं और हरिद्वार से गंगा जल लेकर आते हैं, ताकि उनकी मनो कामना पूर्ण हो सके। लेकिन पानीपत के गांव रिसालु में रहने वाले सतबीर की चौटाला परिवार के साथ एक अनोखी आस्था है। जब से प्रदेश में इनलो की सरकार गई है तब से आज तक सतबीर ने पैरों में चप्पल तक नहीं डाली, वह नंगे पैर ही रहता है। उसका संकल्प है कि जब तक इनेलो की सरकार नहीं बनती तब तक नंगे पैर ही रहेगा।

PunjabKesari

सतबीर चौधरी देवी लाल को शिव का अवतार अपना भगवान मानता है। पिछले 14 सालों हर सावन माह में से देवी लाल के नाम की हरिद्वार से पैदल कावड़ लेकर आता है और देवी लाल के फार्म हॉउस तेजा खेड़ा में जल चढ़ाता है। सतबीर का संकल्प है कि प्रदेश में चौटाला सरकार बने। जब तक इनेलो की सरकार नहीं बनती सतबीर हर वर्ष ऐसे ही कावड़ लाता रहेगा और बिना जूते चप्पल के रहेगा। आज पानीपत पहुंचने पर इनलो पार्टी के कार्यकर्ताओं से सतबीर का हौसला बढ़ाया और काफिला लेकर उसके साथ चले।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static