करनाल: कोरोना पॉजिटिव मामलों में आई गिरावट, मिले 19 संक्रमित, 32 रिकवर

punjabkesari.in Friday, Dec 25, 2020 - 09:58 AM (IST)

करनाल: तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों में अचानक गिरावट नजर आई। गुरुवार को मात्र 19 नए पॉजिटिव मामले सामने आए, जबकि 32 संक्रमित ठीक होकर घर लौटे। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सिविल सर्जन की रिपोर्ट के अनुसार बताया कि जिले में अब तक कोरोना वायरस संदिग्ध कुल 152013 व्यक्तियों के सैम्पल लिए गए, जबकि इनमें से 139934 की रिपोर्ट नैगेटिव आई है तथा 10639 मामले पॉजिटिव हैं। इनमें से 145 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है, 265 एक्टिव हैं तथा 10229 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं।

जिले में वीरवार को जो 19 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें 7 केस एंटीजैन तथा 12 केस आर.टी.पी.सी.आर. टैस्ट के हैं। उपायुक्त ने बताया कि वीरवार को 32 मरीज ठीक होकर अपने घर गए हैं। उपायुक्त ने जिलावासियों से कहा कि वे जरूरी कार्य के लिए ही बाहर निकलें, मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखें और अपने आपको निरंतर सैनीटाइज करते रहें। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के दृष्टिगत प्रशासन सख्त है, जो व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर निकलेगा, उसका 500 रुपए का चालान किया जाएगा।

उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि उनके आसपास कोई ऐसा व्यक्ति मिले, जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है तो वे तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दें, ताकि उसके स्वास्थ्य की जांच कर लक्षण पाए जाने पर कोविड-19 का टैस्ट किया जा सके। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static