नाबालिग बेटा निकला पिता का कातिल, पूछताछ में कबूला जुर्म, वारदात की वजह जान पुलिस हैरान
punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 05:44 PM (IST)

करनालः करनाल के ऊंचा समाना गांव में 8 मई को हुई हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग बेटे ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया था। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
ये है मामला
करनाल के ऊंचा समाना गांव में पशुओं के बाड़े में खून से लथपथ बीती 8 मई को सोनू नाम के व्यक्ति का शव मिला था, जिसके सिर पर किसी ना मालूम हथियार से वार कर हत्या की वारदात को दिया अंजाम, मृतक रात को हर रोज की तरह पशुओं के बाड़े में सोया हुआ था। मृतक का बेटा भैंस का दूध निकालने आया तो अपने पिता को मृत पाया। वह खून से लथपथ था। पिता को देख बेटे की चीख निकल गई और आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए। पुलिस व एफएसएल मौके पर पहुँची और मामले की जांच में जुटी हुई थी। अब इस मामले में पुलिस ने खुलासा किया है।
पुलिस पूछताछ में बेटे ने कबूला जुर्मः थाना इंचार्ज
करनाल के मधुबन थाना इंचार्ज गौरव पुनिया ने बताया 8 मई को सूचना मिली थी किसी व्यकि की उसके घर में हत्या कर दी है जिसके बाद वहां पहुंचकर पुलिस टीम ने देखा मृतक का नाम सोनू है। किसी भारी हथियार से जो बाद में पता चला हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी, जिसके बाद कुछ सीसीटीवी और कॉल डिटेल हमने चेक की, जिसके बाद हमें मृतक के बेटे पर काफी शक हुआ तो पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
थाना इंचार्ज का कहना है कि पिता अपने बेटे को सिर्फ पढ़ने लिखने और काम करने के लिए बोलता था जिस बात को बेटे ने नेगेटिव लिया और बेटे के मन मे अपने पिता के खिलाफ खुंदक हो गई मेरे पिता हमेशा मुझे गुस्सा करते हैं। पिता के काम करने वाले हथौड़े से अपने पिता की हत्या की। बेटे को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)