करनाल: नहर से शव मिलने का सिलसिला जारी, इस माह में मिले अब तक 6 शव
punjabkesari.in Wednesday, Sep 07, 2022 - 11:08 AM (IST)

करनाल : नहर में शव मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे है। इस महीने में करीब छह से सात शव नहर से बरामद किए जा चुके है। आज जिले के काछवा पुल के पास से एक और अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।अभी मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।
वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस कर्मचारी विजय ने बताया कि व्यक्ति के शव की पहचान नहीं हो सकी है। 72 घंटे के लिए शव को पोस्टमार्टम हाऊस में रखवाया गया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)