Karnal: मामूली कहासुनी में बुजुर्ग पर पड़ोसियों ने किया बेरहमी हमला, बच्ची को छत से फेंका
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 08:44 PM (IST)
इंद्री (मैनपाल कश्यप) : इंद्री में पड़ोसियों ने ही बुजुर्ग पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने का मामला सामने आया है। आरोपी तब तक बुजुर्ग को तब तक गोदते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। इस हमले में दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक ले जाया गया है।
पुरानी नीलोखेड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मामला करनाल जिले के नीलोखेड़ी की महात्मा गांधी कॉलोनी का है।
आंखो व मुंह पर भी किया चाकुओं से हमला
घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित के परिजनों ने बताया कि शनिवार को पड़ोसी आरोपियों के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद साज़िश के तहत बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर दिया। जब बीच-बचाव करने परिवार के अन्य सदस्य आए तो उन पर भी चाकुओं से हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर आंखो व मुंह पर चाकुओं से हमला किया। परिजनों ने बताया कि आरोपी अधमरा होने तक चाकुओं से वार करते रहे।
8 साल की बच्ची को छत से नीचे फेंका
परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी 8 साल की बच्ची को भी छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसे चोट आई है। उन्होनें बताया कि कुछ दिन पहले भी आरोपियों के साथ झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने जाते हुए बाइक तोड़ ड़ाली और जान से मारने की धमकी देते हुए भागा गए। परिजनों ने बताया किसी तरह बचकर उन्होने अपनी जान बचाई है। लेकिन परिवार के अन्य लोगों को गंभीर हालत में पीजीआई दाखिल करवाया गया है। वहीं पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मौके से साक्ष्य को जुटाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)