Karnal: चलती स्कूटी में लगी आग, घर की ओर लौट रही थी मां-बेटी
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 05:40 PM (IST)

करनाल : करनाल में चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई। यह घटना तब हुई जब सेक्टर-9 में मां-बेटी स्कूटी से अपने घर की ओर आ रही थी। रास्ते में ही स्कूटी में अचानक धुंआ निकलने लगा। महिला ने तुरंत स्कूटी रोकी। देखते ही देखते आग एकदम से भड़क गई और कुछ ही देर में स्कूटी को आग ने घेर लिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पुहंची।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक स्कूटी राख हो चुकी थी। गनीमत ये रही कि समय रहते मां-बेटी नीचे उतर गई। फिलहाल आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)