12 घंटों में सुलझा रोडवेज ड्राइवर के अपहरण का मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया अरेस्ट
punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2025 - 08:45 PM (IST)
करनालः हरियाणा में करनाल के नरूखेड़ी गांव से हरियाणा रोडवेज के ड्राइवार को अपहरण करने की गुथी पुलिस ने 12 घंटों के अंदर ही सुलझा दी है। करनाल पुलिस द्वारा इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों द्वारा कल युवक का अपहरण करने के बाद परिवार से 2 करोड़ की फिरौती मांगी थी। आज दोपहर बाद पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 3 दिन के रिमांड लिया है।
बदमाशों से अवैध हथियार बरामद
वहीं, रोडवेज के ड्राइवर को बदमाशों से कब्जे से मुक्त करवा कर सकुशल परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, पुलिस को बदमाशों से 2 अवैध हथियार, तीन जिंदा कारतूस व अपहरण के दौरान प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद कर लिया है। अब रिमांड के दौरान पुलिस बदमाशों से गहनता से पूछताछ करेंगी कि आखिर इस अपहरण के पीछे राज क्या है।
बता दें कल दोपहर 1 बजे करनाल के गांव नरूखेड़ी निवासी हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप नरवाल को उस वक्त अपरहण कर लिया गया था, जब वह गांव के बस स्टैंड पर गया था, तभी गाड़ी सवार 3 नकाब पोश बदमाशों ने गांव के बस अड्डे से ही बंदूक के बल पर अपहरण कर लिया है, जिसका बाद पुलिस की कई टीमें जांच में जांच में जुट गई थी।
पहले मांगी 2 करोड़ रुपए फिरौती
हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल जब उसके बेटे का अपहरण हुआ तो पहले बदमाशों ने 2 करोड़ रुपये की डिमांड की थी। पुलिस की ओर से बहुत ही कम समय में उसके बेटे को सकुशल अब हमारे हवाले कर दिया है।
बेटी को छोड़ने के लिए गया था बस स्टैंड
संदीप के पिता धर्मबीर ने बताया कि कल दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर संदीप अपनी बेटी को बस में छोडने के लिए गया था जो करनाल में डयूश्न पड़ती है। बेटी को बस में बैठाने के बाद जब बस वहां से चली गई तो संदीप अपनी बाइक घुमाने लगा। इस दौरान उसकी बाइक के आगे बदमाशों ने गाड़ी लगा दी और बंदूक के बल पर उसे गाड़ी में बैठा लिया।
रिमांड के दौरान करेंगे खुलासे
CIA 2 के इंचार्ज प्रवीन कुमार ने बताया कि तीनों बदमाशों को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान तीनों गहनता से पूछताछ की जाएगी कि उन्होंने संदीप का अपहरण क्यों किया, कितने दिन से रैकी कर रहे थे, इस मामले में और कौन कौन शामिल है। इन सब पहलुओं पर पुलिस जांच करेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)