करनाल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हनीट्रैप मामले में लाखों की डिमांड करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Dec 28, 2022 - 03:34 PM (IST)

करनाल: शहर के रामनगर पुलिस न हनीट्रैप मामले में पांच लाख की डिमांड करने वाले पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
बता दें कि राजौंद के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस की दी शिकायत में बताया कि एक लड़की ने उसे अपने घर पर बुलाकर अपने साथियों संग मिलकर आपत्तिजनक फोटो खींच लिया। जिसके बाद युवक को ब्लैकमेल करने लगी। जिसके बाद पीड़ित ने उन्हें 10 हजार रुपए दे दिया, लेकिन आरोपी इसके बावजूद भी उसे परेशान करने लगे। उन्होंने 40 हजार रुपए के लिए प्रताड़ित करने लगे। जिससे बाद युवक ने रामनगर थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
एसएचओ जगबीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी। उन्हें गुप्त सूचना मिली कि दो आरोपी शहर में मौजूद है। जिसके पुलिस ने दोनों को मौके पर पहुंच कर दबोच लिया। साथ ही लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)