Haryana State Games: वाटर पोलो खेल गेम्स में छाई करनाल की लड़कियां, राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को 10-0 से हराया

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 04:56 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण कुमार धनखड़) : 27वें हरियाणा राज्य खेलों के अंतर्गत गुरुवार को बहादुरगढ़ में वाटरपोलो गेम्स के मुकाबले खेले गए। विमेंस कैटेगरी के पहले मुकाबले में करनाल की टीम ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई की टीम को एकतरफा मुकाबले में 10 - 0 के अंतर से हराया। करनाल की लड़कियां शुरुवात से ही स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की टीम पर भारी रही। 

मैच के पहले क्वार्टर में करनाल ने 2 गोल की बढ़त बनाई। दूसरे क्वार्टर में बढ़त को बढ़ाकर 5 गोल कर दिया। तीसरे क्वार्टर में भी करनाल की टीम ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की टीम को ओर दबाव में रखा और बढ़त को 8 जीरो कर दिया।  अंतिम क्वार्टर में भी 2 गोल करते हुए करनाल की टीम ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की टीम को 0 के मुकाबले 10 गोल के अंतर से हराया। 

करनाल की टीम से नव्या ने 8 गोल किये। दिशु ढुल और मन्नू ने भी एक एक गोल किया। शहर की एचएल सिटी स्थित चैंपियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्विमिंग पूल पर वाटरपोलो की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर एचएल सीटी से अमित जून और भाजपा जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि मौजूद रहे। हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल खत्री ने बताया कि मैन्स और विमेंस कैटेगरी वाटरपोलो में कुल 13 टीमें भाग ले रही हैं। 

मैन्स ग्रुप में जींद, झज्जर, सिरसा, शाह सतनाम शिक्षण संस्थान, करनाल, अम्बाला, सोनीपत और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई की टीमें भाग ले रही हैं। वहीं, विमेंस कैटेगरी में करनाल, स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी राई, जींद, हिसार और शाह सतनाम शिक्षण संस्थान की टीमें भाग ले रही हैं। वाटर पोलो के मुकाबले शुक्रवार को भी जारी रहेंगे। शुक्रवार को ट्रायथलॉन के मुकाबले भी होंगे। ट्रायथलॉन में स्विमिंग, सायकलिंग और दौड़ का संगम होता है और जो एथलीट तीनों विधाओं में बेहतर टाइमिंग के साथ उम्दा प्रदर्शन  करता है वही जीत हासिल करता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static