गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे करनाल के 4 दोस्त, ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, 3 घायल

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2025 - 07:18 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा के युवकों की गाड़ी को उत्तर प्रदेश के शामली के पास रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 3 दोस्त घायल हो गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा, जबकि 3 युवकों को इलाज के लिए करनाल रेफर किया है।

हरिद्वार जा रहे थे युवक

जानकारी के अनुसार 14 जनवरी को युवक अपने 3 दोस्तों के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहा था, जिनकी पहचान प्रियांशु, हेमंत, विक्रम और गौरव के तौर पर हुई है। गौरव कार चला रहा था। प्रियांशु साइड में बैठा था, जबकि हेमंत और विक्रम पीछे बैठे थे। सुबह करीब साढ़े 3 बजे जब वह शामली के बलाव गांव के पास पहुंचे तो हाईवे पर भूसे से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी हुई थी। इससे बचने के लिए जब वह दूसरी लाइन में गए तो रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इस टक्कर से कार पलट गई और सभी लड़के कार में फंस गए। 

 राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार में फंसे चारों युवकों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां पर जहां पर डॉक्टरों ने 2 युवक प्रियांशु और गौरव की हालत को गंभीर देखते हुए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया। यहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्रियांशु को मृत घोषित कर दिया, जबकि गौरव की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

मृतक के चाचा ने बताया कि प्रियांशु के पिता की 2012 में हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वह हमीरपुर यूनिवर्सिटी में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। उसकी एक बड़ी बहन और एक भाई है। 
 
मामले की हर पहलू से जांच की जा रहीः जांच अधिकारी

इस हादसे को लेकर यूपी पुलिस के जांच अधिकारी राज कमल ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली है, जिसमें करनाल के एक युवक की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static