करनाल का युवक अमेरिका में लापता, परिजनों ने गांव के ही युवकों पर लगाया हत्या करने का आरोप
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 05:10 PM (IST)

करनाल : जिले के कालरम गांव का युवक अमेरिका के जॉर्जिया से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। जिससे परिवार की चिंता बढ़ गई है। परिजनों ने सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों से उसको ढूंढने की गुहार लगाई है। गुरुवार को परिजन जिला सचिवालय में DC अनीश यादव से मिलने पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि गांव के युवकों द्वारा ही बेटे के साथ मारपीट कर उसे लापता किया गया है।
कालरम निवासी रणबीर सिंह ने बताया कि उसका 23 वर्षीय बेटा अभिषेक करीब 1 साल पहले डोकी के रास्ते अमेरिका गया था। 9 महीने से अमेरिका के जॉर्जिया शहर में नौकरी कर रहा था। उससे पहले वह दो साल इंग्लैंड में भी रहा।
24 अगस्त को आया था फोन
पिता ने बताया कि उनके बेटे का 24 अगस्त को फोन आया था और बात हुई थी, लेकिन उसके बाद बात नहीं हो पाई है। जिसके चलते उनकी चिंता बढ़ गई है। उन्होंने जॉर्जिया में आसपास के लोगों से संपर्क किया तो पता चला कि अभिषेक कई दिनों से लापता है। उन्होंने कहा कि जॉर्जिया में कालरम के अन्य युवक भी रहते हैं।
गांव के युवकों पर आरोप
परिजनों ने कहा कि गांव के अन्य युवक जो अमेरिका में रहते हैं उन्होंने व निगदू गांव के दो युवकों के साथ मिलकर अभिषेक के साथ मारपीट की है। उन्हीं युवकों ने उसे लापता किया है। उन्होंने आशंका जताई है कि कहीं उनके बेटे की हत्या न कर दी गई हो। परिजनों ने बताया कि उन्होंने जॉर्जिया पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन वहां की पुलिस द्वारा आज तक भी कोई कार्रवाई नहीं गई।
युवकों के नंबर भी आ रहे बंद
पिता ने कहा कि गांव और निगदू गांव के जो अन्य लड़के अभिषेक के साथ रहते थे उनके फोन भी उस दिन से बंद आ रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि अमेरिका में रहने वाले युवकों के परिजन से सख्ती से पूछताछ की जाए। ताकि अभिषेक के बारे में कुछ पता लगाया जा सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)