कार्तिकेय शर्मा ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र, पंचकूला और अंबाला में सड़क के बुनियादी ढांचे में बेहतरी लाने का किया अनुरोध

punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 08:09 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी): राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने केंद्रीय ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से पंचकूला और अंबाला में सड़क के बुनियादी ढांचे में बेहतरी लाने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखे पत्र में उन्होंने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि पंचकूला और अंबाला जिलों के बीच यात्रा करने वाले वाहन चालकों को बढ़ते यातायात और सड़क अवसंरचना के विकास की धीमी गति के कारण गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। 

राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने इस समस्या के समाधान के लिए  पिंजौर-बद्दी हाईवे के चार लेन निर्माण कार्य और इससे संबंधित अन्य कार्यों में तेजी लाने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया है। उन्होंने पिंजौर-बद्दी-नालागढ़ रोड एनएच-21 (नया एनएच-105) किमी 0.00 से 4.20 तक, आरओबी हिस्से को छोड़कर (1200 मीटर) और एनएच-21ए और एनएच-22 के जंक्शन सहित हरियाणा राज्य में सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए भी केंद्रीय ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है। 

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री को लिखा है कि जन प्रतिनिधि के रूप में उन्हें स्थानीय नागरिकों से उक्त क्षेत्र में सड़क कनेक्टिविटी में सुधार के लिए कई शिकायतें और अनुरोध प्राप्त हुए हैं। उन्होंने नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वह पंचकूला और अंबाला में सड़कों की स्थिति का संज्ञान लें और आवश्यक आदेश जारी करें। इससे न केवल स्थानीय जनता को आवश्यक राहत मिलेगी बल्कि सभी यात्रियों के लिए तेज, सुरक्षित और अधिक कुशल परिवहन की सुविधा भी होगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static