कोरोना के बीच लोगों के लिए मददगार साबित हो रही खाकी, घर-घर पहुंचा रही ऑक्सीजन सिलैंडर

punjabkesari.in Saturday, May 15, 2021 - 09:19 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा पुलिस के ‘कर्मवीरों’ द्वारा होम आइसोलेट कोरोना संक्रमितों को लगातार ऑक्सीजन सिलैंडर उपलब्ध करवाकर मदद की जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कार्य सिविल प्रशासन के साथ मिलकर किया जा रहा है। oxygenhry.in पोर्टल पर आवेदन करने के बाद पी.सी.आर. और अन्य वाहनों में जरूरतमंदों को  तुरंत घर-घर ऑक्सीजन सिलैंडर पहुंचाए जा रहे हैं। इस होम डिलीवरी से कोरोना मरीजों को नया जीवन दान मिल रहा है।

इससे पहले भी पुलिस की 440 इनोवा गाडिय़ां जरूरतमंद संक्रमितों को नि:शुल्क घर से अस्पताल और वापस घर ले जाने के लिए जिलों में दी गई हैं। इसके अतिरिक्त, ऑक्सीजन सिलैंडर और दवाओं की कालाबाजारी करने वालों पर पुलिस का डंडा लगातार चल रहा है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static