गुड़गांव की सड़कों पर निकलें संभलकर, ये सड़के रहेंगी बंद
punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 11:55 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को अपने घर से निकलने से पहले यह खबर जरूर पड़ लें। ऐसा न हो कि आप जिस रूट पर जाने के लिए निकल रहे हो उस रूट की सड़कें बंद न हो। कल गुड़गांव में होने वाली विकसित गुरुग्राम रैली को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट किया है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी ने आना है। ऐसे में पुलिस ने न केवल वाहनों की पार्किंग की बल्कि सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रूट डायवर्ट प्लान किया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, इस रैली में भारी संख्या में वाहनों के आने की संभावना है। इस रैली में आने वाले वाहन चालक को अपने वाहनों को कमान सराय, पुराना अस्पताल, जेल चौक, नजदीक जोन हाल व राजीव चौक पर बनी कोर्ट पार्किंग में ही खड़ा करें। वाहन चालको से अनुरोध किया है कि अपने वाहनों को सड़क मार्ग पर खड़ा न करके निर्धारित पार्किंग में ही खड़ा करें जिससे सड़क मार्ग पर जाम की स्थिति न बने। इस रैली के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए इन सड़कों पर वाहनों की आवाजाही आंशिक व पूर्ण रूप से बंद रहेगी
1. अग्रसेन चौक से सेशन चौक की ओर जाने वाले वाहन चालक पुराने सिविल अस्पताल के पास बने तिराहे से दाहिनी ओर अग्रवाल धर्मशाला सड़क मार्ग की ओर जाएंगे।
2. अग्रवाल धर्मशाला चौक से मोर चौक की ओर जाने वाली सड़क मार्ग पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
3. सेशन चौक से मोर चौक और मोर चौक से सेशन चौक सड़क मार्ग पर दोनों ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
4. झाडसा चौक से सैशन चौक की ओर आने वाले सड़क मार्ग को ओल्ड ज्यूडिशल कॉम्पलेक्स रोड पर डायवर्ट किया जाएगा और अधिक भीड़ होने पर इस मार्ग को आंशिक तौर पर कुछ समय के लिए बाधित भी रह सकता है।