आतंकी पन्नू की गीदड़भभकी: ''हरियाणा बनेगा खालिस्तान'' के नारे लिखवाए, CM खट्टर और विज को दी मारने की धमकी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 08:30 AM (IST)

सिरसा: सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अब हरियाणा के मंडी डबवाली में SDM ऑफिस के बाहर खालिस्तानी झंडा लहरा दिया है। पन्नू ने एक वीडियो भी बना कर वायरल किया है, जिसमें उसने 15 अगस्त तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर और हरियाणा गृहमंत्री अनिल विज को मारने की धमकी दी है। पन्नू ने SDM ऑफिस मंडी डबवाली में खालिस्तानी झंडा लगाने के अलावा वहां हरियाणा बनेगा खालिस्तान के नारे भी लिखे हैं। पन्नू ने अपनी वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर को राजनीतिक मौत देने की धमकी भी दे डाली है।

पन्नू पहले भी अपनी वीडियो जारी करके इस धमकी को बार-बार दोहराता आ रहा है, लेकिन इस बाद पन्नू ने 15 अगस्त भारत के स्वतंत्रता दिवस तारीख भी बता दी है। सिख फॉर जिस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू। सिख फॉर जिस्टिस का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू।  पन्नू ने इस वीडियो में मुख्यमंत्री खट्‌टर और गृहमंत्री विज का नाम भी अलग से लिया है। उसने अपनी इस वीडियो में इन्हें मारने की धमकी दी है। वहीं हरियाणा भी खालिस्तान का हिस्सा बनेगा, यह पन्नू की तरफ से पहली बार बोला गया है।

3 दिन पहले भी वीडियो की थी जारी
3 दिन पहले भी आतंकी पन्नू ने अपनी एक वीडियो जारी की थी, जिसमें पन्नू ने 15 अगस्त को दिल्ली के लोगों को लाल किला न जाने की हिदायत की थी। तब भी पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी, शाह और जयशंकर का नाम लेते हुए उनकी राजनीतिक हत्या करने की धमकी दी थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static