पुलिस हिरासत में पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत खाप और किसान नेता, दिल्ली में कर रहे थे बैठक

punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 03:28 PM (IST)

दिल्ली : पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक समेत खाप और किसान नेता को हिरासत में ले लिया हैं। बता दें कि आज हरियाणा से खाप और किसान नेता सत्यपाल मलिक को समर्थन देने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान कई किसान नेताओं और खापों ने नारेबाजी शुरू की। इसके अलावा किसान संगठनों के जो लोग सत्यपाल मलिक से मिलने आए थे उनको भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल सत्यपाल मलिक दिल्ली के आरके पुरम थाने में बैठे हैं। 

बता दें कि सीबीआई ने भ्रष्टाचार के मामले में सत्यपाल मलिक को कल यानी शुक्रवार को मौखिक समन भेजा था। सीबीआई ने उन्हें समन जारी करते हुए 27 और 28 अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा। ऐसे में मलिक के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर में दो प्रोजेक्ट में बड़ी गड़बड़ियों को लेकर सत्यपाल मलिक के खिलाफ केस दर्ज किया था। इसी मामले में सीबीआई ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है। बता दें कि मलिक ने दावा किया था कि उन्हें दो फाइल साइन करने के बदले 300 करोड़ का ऑफर मिला था। इस मामले में सीबीआई उनसे अक्टूबर 2022 में भी पूछताछ भी कर चुकी है। सीबीआई ने मलिक को बीमा घोटाले से जुड़े सवाल करने के लिए नोटिस जारी किया है। सीबीआई ने मलिक को ऐसे समय पर समन भेजा है, जब मलिक ने पुलवामा में हुए हमले को केंद्र सरकार की विफलता बताया था। उन्होंने हाल ही में कहा था कि सीआरपीएफ के जवानों ने एयरक्राफ्ट की मांग की थी, लेकिन उन्हें एयरक्राफ्ट नहीं दिया गया। इसके कारण से अटैक हो गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static