मुस्लिम लड़के द्वारा हिंदू लड़की से शादी करने पर भड़के खाप पंचायत, बैठक में विवाह तोड़ने का लिया फैसला

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 07:02 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): झज्जर के गांव बूपनिया में एक मुस्लिम युवक द्वारा एक हिंदू लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है। जिसे लेकर ब्राह्मण चौपाल के तहत पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें लड़के के परिजनों को सूचना दी गई, लेकिन वह पंचायत में नहीं पहुंचे। जिसके बाद पंचायत में काफी नाराजगी देखने के मिली है। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे डीएसपी राहुल देव ने लड़के के चाचा को लेकर पंचायत में पहुंच गए। इस दौरान उसने कहा कि लड़का किसी का बात नहीं मान रहा है। वहीं पंचायत ने घंटों तक मंथन के बाद यह फैसला लिया है कि वह लड़की के परिजनों को हर हाल में न्याय दिला कर ही रहेंगे।

बता दें कि सेना में कार्यरत बूपनिया गांव के एक मुस्लिम लड़के ने गांव की हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराकर शादी कर लिया। इस दौरान दस्तावेज पर बतौर गवाह के रूप में गांव के ही दो लड़कों ने हस्ताक्षर भी कर दिए।  पंचायत ने दस्तावेज की जांच के लिए निर्देश दिया है। उसकी भी सही तरीके जांच होनी चाहिए। वहीं लड़के के परिजनों का कहना है कि वह फरीदकोट में कार्यरत में रहते है और उससे मिलने गए थे,लेकिन वह उनकी बात नहीं मान रहा है। उन्होंने कहा कि यह शादी समाज के खिलाफ है। उसे काफी समझाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन वह बात मानने के लिए तैयार नहीं है। डीएसपी का कहना है कि लोगों से अपील की गई है कि किसी भी जाति और धर्म के प्रति अफवाह न फैलाया जाए। साथ ही कानून को अपने हाथ नहीं लिया जाए। आगे देखने वाली बात होगी इस मामले को लेकर पंचायत के तरफ से क्या फैसला निकलकर सामने आता है।

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

 

 

 

 

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static