अभय के बाद दुष्यंत चौटाला से मिली खाप पंचायते, क्या एक हो पाएगा चौटाला परिवार ?

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2019 - 04:56 PM (IST)

दिल्ली(कमल कांसल): चौटाला परिवार को एकजुट करने की कवायद तेज होती जा रही है।चौटाला परिवारों को साथ जोड़ने की कोशिश में खाप पंचायतें हैं और इसको लेकर पहले अजय चौटाला अभय चौटाला से बातचीत हुई है आज दुष्यंत चौटाला से भी बातचीत की गई है।  करीब एक घंटा खाप प्रतिनिधियों के साथ दुष्यंत चौटाला की बैठक हुई जिसमें दोनों परिवार कैसे साथ आ सकते हैं इसको लेकर चर्चा हुई। 

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि बड़ी जल्दी आपको अच्छी खबर मिलेगी और या तो दोनों परिवार साथ आएंगे अगर ऐसे नहीं आते हैं किसी कारणवश तो दोनों पार्टियों का मर्जर भी कराया जा सकता है।


खापो के मुताबिक उनकी बातचीत काफी सकारात्मक रही है और बड़ी जल्दी इसके ऊपर अच्छी खबर आएगी। खापों ने एक और भी फार्मूला दिया है कि अगर दोनों परिवार साथ में नहीं आते हैं तो दोनों का महागठबंधन कर परिवार साथ लाया जाए। खापों ने कहा कि उनकी सब से बातचीत चल रही है और पार्टी के नेताओं से भी बातचीत चल रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static