एक्शन में हरियाणा की खापें: प्रवक्ता सूबे सिंह समैन ने कहा किसानों को जाने दें दिल्ली, नहीं तो सड़क पर उतरेंगे हम

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2024 - 06:01 PM (IST)

टोहाना(सुशील सिंगला): पंजाब के किसानों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन का हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों के किसान संगठनों को मिलकर साथ देना चाहिए। यह बात खाप नेता सूबे सिंह समैन ने पत्रकारों से बातचीत में कही। इससे पूर्व उप मंडल के सबसे बड़े गांव समैन में ग्रामीणों और खाप से जुड़े लोगों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान सूबे सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्रियों की आगमी दो दिन में किसान संगठनों के साथ बैठक होनी है। यदि इस बैठक में कोई हल नहीं निकला तो प्रदेश भर के ग्रामीण सड़कों पर उतरकर किसानों का समर्थन करने का काम करेंगे।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि आंदोलन को लेकर कभी किसी को निमंत्रण नहीं दिए जाते, इसमें तो सभी को अपना आंदोलन मानकर भाग लेना होता है। सूबे सिंह ने कहा कि सड़कें और रास्ता रोकना प्रदर्शनकारियों का काम होता है, जबकि हरियाणा में उल्टा काम हो रहा है। सरकार रास्ते रोक कर लोगों को परेशान कर रही है। इन किसानों को अपनी आवाज को उठाने के लिए सरकार के पास जाने देना चाहिए, क्योंकि वर्तमान सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सर्वेसर्वा हैं, इसलिए ये लोग प्रधानमंत्री तक अपनी बात को रखने के लिए दिल्ली जाना चाहते हैं।

सरकार अपने केंद्रीय मंत्रियों को भेज कर सिर्फ इस आंदोलन को गुमराह करने का काम कर रही है। खाप नेता ने कहा कि पहले भी जब आंदोलन शुरू हुए थे तो पंजाब के किसानों का साथ हरियाणा के किसानों व आमजनता ने दिया था। तभी जाकर वह आंदोलन सफल हुआ था। इस दौरान सूबे सिंह ने किसान नेता राकेश टिकैत और जाट नेता यशपाल मलिक पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह लोग सत्ताधारी पार्टियों के मंच पर चले जाते हैं। इसलिए यह लोग किसान और जाट वर्ग की लड़ाई को नहीं लड़ सकते। यदि उन्हें मौका मिलाता तो वह आंदोलन को लीड करने के लिए भी तैयार हैं। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static