खापें फिर हुई एकजुट, मांगे पूरी न होने पर किसान आंदोलन दोबारा शुरू करने का दिया अल्टीमेटम
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 03:48 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत) : हरियाणा की पंचायत खापें एक बार फिर से किसान आंदोलन शुरू करने के मूढ में हैं। सरकार की घोषणा के बाद भी एमएसपी लागू नहीं करने, बिजली विधेयक बिल में संसोधन सहित किसानों को पांच हजार प्रति माह पेंशन देने की मांग को लेकर आधा दर्जन पंचायत खापों ने कर्मचारी व किसान संगठनों के साथ रणनीति बनाई और एडीसी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। साथ ही अल्टीमेटम दिया कि पंचायत खापें किसानों व कर्मचारियों के साथ मिलकर फिर से बड़ा आंदोलन करेंगी और यह आंदाेलन इस बार आर-पार का होगा।
बता दें कि खाप प्रतिनिधि दादरी के लघु सचिवालय परिसर में पहुंचे और किसानों से संबंधित कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए रणनीति बनाई। इस दौरान फौगाट, सांगवान, श्योराण, हवेली, सतगामा, पंवार सहित कई खापों के प्रतिनिधियों के अलावा कर्मचारी व किसान संगठनों के पदाधिकारी एकजुट हुए। सर्वसम्मति से निणर्य लिया कि मांगें पूरी करवाने बारे पहले राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)