महाराष्ट्र के ‘मंच’ से हरियाणा की खातिर खट्टर ने उठाई ‘मनोहरी’ आवाज
punjabkesari.in Wednesday, Sep 10, 2025 - 09:43 PM (IST)

चंडीगढ़ (संजय अरोड़ा): केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर भले ही समूचे देश में ऊर्जा क्रांति लाने की दिशा में निरंतर प्रभावी कदम बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं मगर उनका हरियाणा के प्रति खास ‘मोह’ आज भी बरकरार है। बेशक मंच महाराष्ट्र सरकार का था और अवसर पॉवर सैक्टर से संबंधित नई लैब के उद्घाटन का था मगर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने इस मंच से मांग के रूप में ये आवाज उठाई कि इस प्रकार की लैब यदि हरियाणा में भी स्थापित हो जाए तो उत्तर भारत के कई राज्यों को लाभ मिलेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि ये लैब हरियाणा के जिला पानीपत अथवा हिसार में स्थापित हो सकती है और इसके लिए आवश्यक 25 एकड़ जमीन दिलाने का भी उन्होंने भरोसा दिलाया।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री खट्टर ने मुंबई में ही मॉरीशस के ऊर्जा एवं लोक उपयोगिता मंत्री पैट्रिक जर्वैस आसीरवाडेन के साथ एक सफल द्विपक्षीय बैठक की जिसमें ऊर्जा सुरक्षा, ऊर्जा संक्रमण एवं समावेशी विकास के लिए एम.ओ.यू. साइन किए। जबकि देश भर में स्वच्छता अभियान को लेकर भी खट्टर ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के साथ बैठक की। बुधवार को महाराष्ट्र के नासिक में किए आधुनिक लैब के उद्घाटन अवसर पर केंद्रीय मंत्री खट्टर ने महाराष्ट्र सरकार को बधाई देते हुए प्री-पेड व स्मार्ट मीटर की ओर कदम बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि ये सिस्टम न केवल लोगों के लिए कारगर होंगे अपितु इसके परिणाम भी सार्थक हासिल होंगे। इसके साथ ही लोगों में विश्वास बनाए रखने के लिए एक मोबाइल लैब भी स्थापित की जाए ताकि लोगों के बीच जाकर ही उनके मीटरों की जांच पड़तालहो सके और लोगों को भी सच का भेद लग सके।
खास अंदाज में किया हरियाणा का जिक्र
गौरतलब है कि केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी आवास विकास मंत्री बुधवार से महाराष्ट्र प्रवास पर हैं। बुधवार को नासिक में केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्थान की 7वीं क्षेत्रीय परीक्षण प्रयोगशाला का केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी उपस्थित थे। इस समारोह में अपने संबोधन के दौरान खट्टर ने लैब के संदर्भ में इंजीनियरों एवं निवेशकों को बधाई देते हुए जहां इस लैब की उपयोगिता का उल्लेख किया तो वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार पश्चिम भारत के कई राज्यों के लिए ये लैब सहायक है, उसी प्रकार उत्तर भारत के लिए ऐसी लैब हरियाणा में भी स्थापित होनी चाहिए। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि जब उन्होंने इस लैब के बारे में चर्चा की तो अधिकारियों ने जमीन की उपलब्धता के बारे में कहा, खट्टर बोले कि जब मंै हरियाणा का मुख्यमंत्री हुआ करता था तो ऐसे फैसले तुरंत मंच पर ही ले लेता था मगर अब कुछ मर्यादाएं हैं मगर फिर भी वे भरोसा दिलाते हैं कि इस प्रकार की आधुनिक लैब के लिए वे हरियाणा में पानीपत अथवा हिसार में जमीन जरूर मुहैया करवा देंगे। खट्टर ने कहा कि पॉवर सैक्टर के मामले में ये दोनों ही जिले कहीं आगे है। खट्टर ने स्मार्ट मीटर को लेकर आने वाली शिकायतों के बारे में कहा कि ये लैब में जांचे जाते हैं मगर मोबाइल लैब होगी तो लोगों के बीच में ही जाकर उनके मीटर जांचे जा सकेेंगे जिससे उपभोक्ताओं में भी विश्वास बढ़ेगा। इसके अलावा उन्होंने ट्रांसमिशन के बारे में कहा कि विदेशों के कई देशों में उन्होंने देखा कि समुद्र के नीचे से लाइनें जा रही है तो ऐसा प्रयोग भारत में भी करना ही होगा ताकि दुबई जैसे देश को यदि बिजली की जरूरत हो या हमें जरूरत हो तो हम समुद्र के नीचे की लाइनों के जरिए बिजली का आदान-प्रदान करने में सक्षम हो सकें।
मॉरीशस से हुआ भारत का समझौता
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा देने के मकसद से मॉरीशस के ऊर्जा एवं लोक उपयोगिता मंत्री पैट्रिक जर्वैस आसीरवाडेन के साथ एक सफल द्विपक्षीय बैठक करके कई एम.ओ.यू. भी साइन किए हैं। इसके तहत नवीकरणीय ऊर्जा, बिजली उत्पादन, ग्रिड प्रबंधन, ऊर्जा वितरण एवं ऊर्जा दक्षता जैसे क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत करने तथा सहयोग पर सहमति व्यक्त हुई। बातचीत में दोनों देशों के लिए टिकाऊ, सुरक्षित और लचीली ऊर्जा प्रणालियां विकसित करने का विचार मुख्य रूप से उठा। इसके अलावा भारत-मॉरीशस संबंध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में सुरक्षा, सहयोग और साझा समृद्धि का एक सुदृढ़ स्तंभ हैं। मॉरीशस भारत की ‘महासागर दृष्टि’ और ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति के तहत एक महत्वपूर्ण सहयोगी के रूप में उभरता है। उन्होंने लिखा कि दोनों देशों ने ऊर्जा के विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपने संबंधों को ‘उन्नत रणनीतिक साझेदारी’ तक पहुंचाया है, जिससे न सिर्फ दोनों देशों की समृद्धि, बल्कि ग्लोबल साउथ के सामूहिक विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। भारत और मॉरीशस की साझेदारी सुरक्षित, लचीली और सतत ऊर्जा प्रणालियों के निर्माण के लिए एक मजबूत आधार है।
देश भर में चलेगा स्वच्छता अभियान
मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने आवास पर देश भर में शुरू होने वाले स्वच्छता अभियान को लेकर एक विशेष बैठक की। ये अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से शुरू होगा और 2 अक्तूबर गांधी जयंती तक चलेगा। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल के साथ राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ ‘स्वच्छता ही सेवा’ की राष्ट्रीय तैयारी के संदर्भ में बैठक की। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के 8वें संस्करण की तैयारी और दिशा-निर्देशों पर चर्चा हुई, जिसका थीम ‘स्वच्छता ही सेवा’ है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलेगा, जिसमें ‘स्वच्छोत्सव’ थीम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 125वें संस्करण में प्रस्तुत किया था। खट्टर ने बैठक के संदर्भ में बताया कि इस बैठक में तैयारियों को लेकर 5 प्रमुख इकाइयों पर फोकस करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों की सफाई, सफाई मित्र शिविर, स्वच्छ-हरी उत्सव, स्वच्छता के लिए प्रचार-प्रसार शामिल हैं। इन पहलुओं के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश दिए गए। केंद्रीय मंत्री ने ‘स्वच्छता हमारा धर्म है’ पर बल देते हुए कहा कि अभियान की सतत निगरानी और महात्मा गांधी के सपनों की पूर्णता का भरोसा दिलाया। पूरी प्रक्रिया में सामाजिक भागीदारी, सफाई मित्रों का सम्मान, स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों का चयन, और स्वच्छ-हरी गतिविधियों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।