खौफनाक: चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या, फिर बाइक से पैट्रोल निकाल जलाने का किया प्रयास
punjabkesari.in Thursday, Jan 28, 2021 - 10:23 AM (IST)

पानीपत: ऊधार लिए गए महज 15,000 रुपए न लौटाने और नशे के चलते दोस्तों से दूरी बनाना युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। रुपए ऊधार देने वाले दोस्त द्वारा 2 अन्य के साथ मिलकर युवक की उसके घर में चाकुओं से गोदकर हत्या करके पैट्रोल से जलाते हुए अधजले शव को भैंसवाल में गंदे नाले पुल के पास दफनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सी.सी.टी.वी. कैमरों में दर्ज फुटेज के आधार पर परिजनों द्वारा मामले की शिकायत किए जाने पर थाना किला पुलिस व सी.आई.ए. ने जांच के दौरान तीनों आरोपियों को अरैस्ट कर लिया है तथा उनकी निशानदेही पर अधजले शव को बरामद कर लिया है।
हत्या की पहली रात की गई रेकी
सी.सी.टी.वी. कैमरों में दर्ज हुआ है कि हत्या की पहली रात शनिवार को तीनों आरोपियों ने करीब साढ़े 9 बजे तक सुहेल के घर के बाहर करीब आधा घंटा तक रेकी की और चले गए। अगले दिन अल सुबह 3 बजे 2 आरोपी सोहेल व समीर करीब डेढ़ मंजिल ऊंची सीढ़ी लेकर आए तथा सुहेल के शयनकक्ष के पास लगाकर ऊपर चले गए। आरोपियों ने सीढ़ी के बाद में मकान के अंदर खींच लिया। कमरे में जाने के बाद दोनों ने मिलकर सुहेल की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। हत्या इस तरह की गई कि किसी को शोर शराबा भी सुनाई नहीं दिया।
आरोपियों की निशानदेही पर शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम उपरांत वारिसों को सौंप दिया है। तीनों गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। उन्हें रिमांड पर लेकर बाइक व चाकू बरामद किया जाएगा। पुलिस द्वारा जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।