किन्नरों ने झुग्गी-झोपड़ी में बांटा राशन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 04:50 PM (IST)

रेवाड़ी (गंगाबिशन): कोरोना वायरस को जहां लॉकडाऊन जारी है, वहीं दिहाड़ी मजदूरों पर रोजी-रोटी का संकट भी आ रहा है। रेवाड़ी की झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोगों की मदद को किन्नर समाज भी आगे आया और रविवार को राशन वितरित किया। उन्होंने शहर के राजेश पायलेट चौक, कालका रोड, प्रजापति चौक आदि पर स्थित झोंपडिय़ों में आटा, दाल, चावल आदि जरूरी सामान वितरित किया। किन्नर काजल, सारिका, रेश्मा, मुश्ताक व अनिल ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि शहर के जरूरतमंद को खाना व राशन वितरित किया जाए। आगे भी उनका यह अभियान जारी रहेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static