करनाल में कार ने 5 साल के बच्चे को कुचला, झुग्गी-झोपड़ी में रहता है परिवार
punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 08:57 PM (IST)
करनाल : करनाल के सेक्टर-33 क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 5 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। मृतक बच्चे की पहचान मंगल के रूप में हुई है। कार की टक्कर से गंभीर रूप से घायल बच्चे को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार मंगल अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार वहां से आई। कार ने खेल रहे बच्चे को टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। परिजन घायल अवस्था में बच्चे को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
झुग्गी-झोपड़ी में रहता है परिवार
परिजनों ने बताया कि मृतक बच्चे के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते हैं और परिवार सेक्टर-33 में झुग्गी-झोपड़ियों में रहकर जीवन यापन करता है। बच्चे के पिता ने बताया कि मंगल उनका इकलौता बेटा था। इससे पहले भी उनके एक बच्चे की मौत हो चुकी है। एकमात्र सहारा छीन जाने से परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है।
लोगों ने कहा- सड़क पर रील्स बनातें हैं
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर यह हादसा हुआ, वहां अक्सर वाहन तेज रफ्तार से चलते हैं। कुछ लोग सड़क पर रील बनाने के दौरान भी लापरवाही बरतते हैं। यही वजह हादसों का कारण होती हैं। आसपास के लोगों ने कहा कि हादसों पर नियंत्रण के लिए पुलिस को ऐसी जगहों पर लगातार पैट्रोलिंग करनी चाहिए।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हुई है। परिजनों की शिकायत पर आरोपी चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)