किरण चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, विधायक ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:13 PM (IST)

डेस्क: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी खुद विधायक ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले पोस्ट को उनकी ओर से न समझा जाए। इसे लेकर किरण चौधरी ने दिल्ली साइबर सेल और फेसबुक को शिकायत भी दी है।

 

ट्विटर पर किरण चौधरी ने दी जानकारी



बताया जा रहा है कि तकरीबन 4 घंटे पहले किरण चौधरी की टीम ने विधायक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्री गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में एक पोस्ट डाली थी। इसके बाद जब टीम ने दोबारा पेज खोल कर देखे तो हैकिंग की जानकारी मिली।

 

PunjabKesari

 

सोशल मीडिया अकाउंट को रिकवर करने में लगी जुटी टीम

 

दरअसल आरोपी हैकर ने चौधरी के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसके कॉमेंट बॉक्स में किरण चौधरी की सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी को भी टैग किया गया है। किरण चौधरी के सोशल मीडिया प्रमुख वासु शर्मा ने बताया कि फिलहाल विधायक का फेसबुक पेज खुल नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किरण चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट के सभी एडमिन को हटा दिया गया है। उनकी टीम लगातार सोशल मीडिया अकाउंट को रिकवर करने में लगी हुई है।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static