किरण चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट हुए हैक, विधायक ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत
punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:13 PM (IST)

डेस्क: कांग्रेस विधायक किरण चौधरी का फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी खुद विधायक ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर दी। उन्होंने लिखा कि उनके सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाले जाने वाले पोस्ट को उनकी ओर से न समझा जाए। इसे लेकर किरण चौधरी ने दिल्ली साइबर सेल और फेसबुक को शिकायत भी दी है।
ट्विटर पर किरण चौधरी ने दी जानकारी
मेरे फेसबुक व इंस्टाग्राम अकाउंट पूरी तरह हैक हो चुके है। मैंने साइबर सेल और फेसबुक में कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज करवा दी है । इस बीच यदि मेरे अकाउंट से कोई मैसेज या पोस्ट आता है तो उसे मेरी ओर से ना माना जाए। अकाउंट सुरक्षित होने की सूचना मैं पोस्ट के माध्यम से आपको दूंगी ।
— Kiran Choudhry (@officekiran) November 8, 2022
बताया जा रहा है कि तकरीबन 4 घंटे पहले किरण चौधरी की टीम ने विधायक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्री गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में एक पोस्ट डाली थी। इसके बाद जब टीम ने दोबारा पेज खोल कर देखे तो हैकिंग की जानकारी मिली।
सोशल मीडिया अकाउंट को रिकवर करने में लगी जुटी टीम
दरअसल आरोपी हैकर ने चौधरी के फेसबुक पेज पर एक पोस्ट भी डाली है, जिसके कॉमेंट बॉक्स में किरण चौधरी की सोशल मीडिया टीम के कर्मचारी को भी टैग किया गया है। किरण चौधरी के सोशल मीडिया प्रमुख वासु शर्मा ने बताया कि फिलहाल विधायक का फेसबुक पेज खुल नहीं रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल किरण चौधरी के सोशल मीडिया अकाउंट के सभी एडमिन को हटा दिया गया है। उनकी टीम लगातार सोशल मीडिया अकाउंट को रिकवर करने में लगी हुई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)