हरियाणा में बिना चुनाव लड़े राज्यसभा सांसद बनेंगी किरण चौधरी, आज मिलेगा Election Certificate
punjabkesari.in Tuesday, Aug 27, 2024 - 02:24 PM (IST)
हरियाणा डेस्क: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट पर होने जा रहे चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने स्व. चौ. बंसीलाल की पुत्रवधू एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है और विधायकों की संख्या अनुपात के हिसाब से उनका चयनित होना तय माना जा रहा है। खास बात ये है कि किरण चौधरी से पहले उनके परिवार में उनके ससुर चौ. बंसीलाल एवं पति सुरेंद्र सिंह भी राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं। लाल घरानों में चौ. देवीलाल परिवार से खुद चौ. देवीलाल, उनके बेटे चौ. ओमप्रकाश चौटाला व चौ. रणजीत सिंह एवं पौत्र डा. अजय चौटाला राज्यसभा के लिए चुने जा चुके हैं। इसी तरह से चौ. भजनलाल भी राज्यसभा के सदस्य रहे हैं।
बता दें कि 20 अगस्त को भाजपा ने उन्हें उम्मीदवार घोषित किया था। 21 अगस्त को उन्होंने सीएम नायब सैनी की उपस्थिति अपना नामांकन दाखिल किया था। वहीं कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों द्वारा कोई भी उम्मीदवार खड़ा नहीं किया गया है। जिस वजह से किरण चौधरी का निर्विरोध राज्यसभा जाना तय है। इसको लेकर राज्यसभा के चुनाव अधिकारी घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचन सर्टिफिकेट मिलना तय है।
गौरतलब है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री बनने से पहले चौ. बंसीलाल 3 अप्रैल 1960 से लेकर 2 अप्रैल 1966 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। इसके बाद उनके बेटे सुरेंद्र सिंह 2 अगस्त 1986 से लेकर 1 अगस्त 1992 तक राज्यसभा के मेंबर रहे।
जानकारी के मुताबिक राज्यसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया 14 अगस्त से शुरू हुई थी। इसकी अंतिम तारीख 21 अगस्त थी। जिसमें सिर्फ किरण चौधरी ने नामांकन भरा। आज नाम वापसी का दिन है। अगर एक से ज्यादा कैंडिडेट होते तो 3 सितंबर को वोटिंग होनी थी। लेकिन किरण चौधरी अकेली हैं तो जाहिर है वो ही राज्यसभा सांसद बनेंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)