किसान आंदोलन: गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती शुरू, जांच के बाद ही मिलेगी एंट्री

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:09 PM (IST)

गुरुग्राम (मोहित): दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन को लेकर गुरुग्राम-दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस की तैनाती शुरू हो गई है। हालांकि अभी दिल्ली पुलिस बॉर्डर एरिया में बेरिकेटिंग और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो इसके लिए पुलिस कर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि कोई भी उपद्रवी दिल्ली में दाखिल न सके।

जिला के डीएम अमित खत्री ने बताया कि कल ही मुख्यमंत्री हरियाणा ने यह साफ कर दिया था कि कोरोना महामारी को लेकर जारी एडवाइजरी को लेकर एकदम सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। खासतौर पर पुलिस को भी कहा गया है कि तमाम ऐसे लोग जो किसानों के नाम पर दिल्ली को शांतिव्यवस्था को खराब कर सकते हैं ऐसे लोगों पर नजरबंदी की जाए। 

PunjabKesari, Haryana

वहीं इस बॉर्डर बंदी के बाद राजौकरी बॉर्डर पर जयपुर से दिल्ली जाने वाले रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई। हालांकि कल और परसो यानी 26 और 27 को कैसे इन सारी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित किया जाएगा यह एक बड़ी चुनौती जरूर बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static