किसान आंदोलन: अंबाला से भारी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली परेड के लिए रवाना

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 04:58 PM (IST)

अंबाला(अमन):  केंद्र सरकार और किसान जत्थे बंदियों में चल रही वार्ता के विफल हो जाने के बाद अब किसान गणतंत्र दिवस परेड के साथ दिल्ली रिंग रोड पर रैली निकालने का मन बना चुके हैं ।किसान जत्थे बंदियों ने हरियाणा पंजाब सहित अन्य राज्यों के किसानों को ज्यादा से ज्यादा दिल्ली पहुंचकर इसमें शामिल होने का आग्रह किया है जिसके चलते आज अंबाला से भारी संख्या में ट्रैक्टर दिल्ली परेड के लिए रवाना हुए। किसानों ने एक के पीछे एक ट्रैक्टर जोड़े और ट्रैक्टरों पर किसान यूनियन के झंडे व तिरंगे लगाकर दिल्ली की तरफ बड़े लाव लश्कर के साथ रवाना हुए ।

किसान नेताओ ने कहा दिल्ली में परेड को कामयाब करने के मकसद में वे बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों के साथ दिल्ली रवाना हो रहे हैं। किसान यूनियन के नेताओं ने बताया कि आज हजारों ट्रैक्टरों के साथ किसान 26 जनवरी की दिल्ली ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए जा रहे हैं ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों खासकर युवाओं में खासा जोश है अब हम सभी तभी दिल्ली से वापस लौटेंगे जब तक केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं ले लेती। दिल्ली में ट्रैक्टर परेड कामयाब रहे इसके लिए युवाओं का समर्थन काफी हद तक देखने को मिल रहा है। अंबाला में युवाओं ने ट्रैक्टरों में जहां डीजल भरवाया वहीं युवा झंडे भी उपलब्ध करवाते देखे गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static