5 सितंबर को होगी ‘किसान इंसाफ महापंचायत’, विभिन्न मांगों को लेकर सरकार के सामने अड़े किसान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2023 - 05:53 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : किसानों का धरना प्रदर्शन अब तूल पकड़ने लगा है। सरकार द्वारा लगातार किसानों को अनदेखा करना अब सरकार को भारी पड़ सकता है। क्योंकि किसान एक बार फिर एकजुट होते नजर आ रहे हैं और अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए सरकार से भिड़ने को बिल्कुल तैयार हैं। आने वाली 5 सितंबर को किसानों ने किसान इंसाफ महापंचायत का आयोजन किया है व सभी किसानों और मजदूरों से इस महापंचायत में शामिल होने की अपील की है।
बीते 23 अगस्त से किसान अनाज मंडी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और अपने हक के लिए लड़ रहे हैं, लेकिन सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। इसके बाद अब 5 तारीख को किसानों ने किसान इंसाफ महापंचायत की कॉल दी है। किसानों ने बताया उनके एक साथी जो कि सरसेड़ी के रहने वाले हैं शंभू टोल प्लाजा पर प्रदर्शन के दौरान अंबाला पुलिस की वजह से उस युवक की टांग टूट गई है। जिसको इंसाफ दिलाने के लिए इस महापंचायत की कॉल किसानों द्वारा दी जा रही है। साथ ही उन्होंने सभी किसानों व मजदूरों से अनुरोध भी किया कि 5 तारीख को होने वाली इस महापंचायत में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि उस युवक को इंसाफ मिल सके। किसानों की यही मांग है कि उन्हें उनकी फसल का मुआवजा मिले व उनके साथी को सरकार नौकरी दे व उसके इलाज का खर्चा सरकार उठाए। हालांकि पहले एक बार सरकार से उनकी सहमति बन चुकी थी लेकिन हर बार की तरह एक बार फिर सरकार अपनी बात से मुकर गई और उपायुक्त अंबाला ने उनकी मांगे मानने से साफ मना कर दिया। जिसके विरोध में किसानों ने 5 तारीख को किसान इंसाफ़ महापंचायत का आयोजन किया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)