हरियाणा में शुरू होगी किसान मित्र योजना,  2 एकड़ तक भूमि वाले किसानों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 01:09 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): किसान मित्र योजना को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा शुरू करने की घोषणा कर दी गई है। इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सरकार द्वारा आसान तरीके से पहुँचाया जायेगा।  हरियाणा किसान मित्र योजना 2021 का लाभ दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को पहुंचाया जायेगा। इस योजना के तहत राज्य में कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ मिलेगा।  

राज्य के किसानो, पशुपालन, डेरी, बागवानी छोटे किसानों को प्रेरित करने के लिए शुरू की गयी है इस योजना के ज़रिये कृषि के साथ-साथ पशुपालन, डेरी, बागवानी व अन्य संबद्ध क्षेत्रों से जुड़े किसानों को लाभ पहुँचाना।  इस योजना के ज़रिये हरियाणा को 15 करोड़ रुपये का अतिरिक्त अनुदान मिलेगा। किसान मित्र योजना 2021 के ज़रिये राज्य के किसानो को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना।  किसान मित्र योजना के साथ जुड़ कर किसान अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर पाने में सक्षम होंगे| राज्य सरकार ने इस योजना को पशुपालन क्षेत्र का विकास करने के लिए भी शुरू किया है | किसानों को दूध की उत्पादकता का कार्य करने के लिए पशुपालन क्रेडिट कार्ड योजना देने का ऐलान किया है| इस योजना के तहत दो एकड़ या इससे कम भूमि वाले किसानों को सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ प्रदान करना।

हरियाणा सरकार द्वारा 'हर खेत-स्वस्थ खेत योजना' शुरू करने की घोषणा भी की गई है। इस अभियान के तहत मृदा स्वास्थ्य और मृदा की गुणवत्ता के आधार पर फसल चयन की सुविधा उपलब्ध कराने पर बल दिया जाएगा। अप्रैल 2021 से प्रत्येक एकड़ के मृदा नमूनों के संग्रहण और जांच का काम बड़े पैमाने पर शुरू होगा। अगले तीन सालों में राज्य के पूरे क्षेत्र को कवर करने की योजना है

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static