School Closed Update : जानें कब तक बंद रहेंगे आपके बच्चों के स्कूल? देखें अपडेट
punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2024 - 01:03 PM (IST)
अंबाला: बढ़ते प्रदूषण के कारण हरियाणा समेत कई शहरों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं और ऑनलाइन क्लासेज चलाने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मेरठ, हापुड़ समेत कई जगहों के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। असल में इन शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) काफी खराब हो चुका है, जिसकी वजह से यह निर्णय लेना पड़ा।
हरियाणा के शिक्षा निदेशालय ने पहले ही सभी जिला उपायुक्तों को बढ़ते प्रदूषण के आधार पर स्कूलों के बंद या खुले रखने संबंधी निर्णय लेने के आदेश जारी किए थे। इसके बाद गुरुग्राम और फरीदाबाद के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी हुए। यहां पर सभी 12वीं तक के स्कूल तत्काल प्रभाव से बंद रखने को कहा गया और अगले आदेश तक ऑनलाइन क्लासेज चलाने की बात कही गई है। हरियाणा के चरखी दादरी, भिवानी, रेवाड़ी आदि में भी वायु प्रदूषण के कारण स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। अधिकतर जगहों पर 23 नवंबर तक स्कूलों को बंद रखने के आदेश हैं।