नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों को बधाई देने होडल पहुंचे कृष्ण पाल गुर्जर, बोले- सरकार ने गांवों के विकास के लिए खोला खजाना
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 03:46 PM (IST)

होडल (हरिओम) : होडल के गांव भुलवाना के नव निर्वाचित पंचायती सदस्यों को बधाई देने केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुज्जर पहुंचे है। उन्होंने कहा कि अब गांवों में विकास की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। काफी लम्बे समय से गांवों का विकास रुका हुआ था, अब सरकार ने गांवों के विकास के लिए खजाना खोल दिया है।
वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पार्टी सुरजेवाला के बाउंड पॉलिसी का विरोध करने के बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी जब लागू नहीं थी तो हल्ला किया करते थे अब यह पॉलिसी हमने लागू कर दी है तो भी कांग्रेसी नेता विरोध कर रहे है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)