अवैध धंधो और शराब माफियों के सरदार हैं कृष्णपाल गुर्जर: भड़ाना (VIDEO)

punjabkesari.in Friday, Apr 26, 2019 - 03:33 PM (IST)

होडल(हरिओम): चुनावी दौर शुरू होते ही हर कोई एक-दूसरे पर मानों तंज कसने से बिल्कुल भी पिछे नहीं हट रहें है। जी हां, ऐसा ही कुछ होडल पहुंचे अवतार भड़ाना ने बीजेपी केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर निशाना साधते हुए कहा कि अवैध धंधो, चोर लुटेरे और शराब माफियों के वह सरदार है। वैसे देखा जाए तो यह कोई खास बात नहीं है, हर कोई जानता जब भी चुनाव नजदीक आते है तो हर नेता ऐसे तंज कसने में पीछे नहीं रहता और रहेंगे भी कैसे आखिरकार राजनीति में दिखावा भी तो करना है।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

शायद इसे ही राजनीतिक भी कहते है।बता दें वही कांग्रेस विधायक उदयभान ने भी बीजेपी पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वोट मांगने के लिए बीजेपी फोजियो के नाम का इस्तेमाल कर रही है।सभी कांग्रेस नेताओ को एक मंच पर इकट्ठा करने पहुंचे अवतार भड़ाना ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा की बीजेपी कांग्रेस राज के समय में हुए विकास कार्यो का श्रेय ले रही है।वहीं भड़ाना ने कृष्णपाल के कच्ची पक्की शराब वाले ब्यान पर हमला बोलते हुए कहा की जनता कच्ची पक्की शराब क्या होती है।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

भड़ाना ने कहा की मुझे विकास के लिए साइन करने तो आते है लेकिन कृष्णपाल की तरह घौटालो से भरे सीएलओ पर साइन करने नहीं आते उनपर तो कृष्णपाल को ही साइन करते है।सभी कांग्रेसी नेता एक जुट है हरियाणा में भी और प्रदेश में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी और इन चोर लुटेरों को जेल की हवा खिलाई जाएगी।कांग्रेस विधायक उदयभान से मिलने के बाद अवतार भड़ाना को विश्वास दिलाते हुए कहा की कांग्रेस में कोई मतभेद नहीं है सभी एक जुट है और जो कृष्णपाल ने यहां की जनता के साथ भेदभाव किया है उसका सबक सिखाने का काम यहां की जनता करेगी।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

वहीं बीजेपी पर हमला बोलते हुए उदयभान ने कहा की यह चौकीदार नहीं चोर है और चोरो के लिए थानेदार की जरूरत है और थानेदार के रूप में अब कांग्रेस के प्रत्याशी अवतार भड़ाना आ रहे है और सरकार आते ही प्रधानमंत्री सहित इनके सभी बीजेपी नेताओ की इन्क्वारी होगी और इन्हे जेल भेजने का काम करेंगे।बीजेपी ने पहले चुनाव में लोगो से जो काला धन वापस लाने, रोजगार दिलाने की बात कही थी लेकिन बीजेपी ने नौकरिया छिनने का काम किया।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

बीजेपी ने और कहा की पठान कोट में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को क्यों लेकर आए इस बीजेपी के कारण उल्टा पाकिस्तानी हमारे यहां की ख़ुफ़िया जानकारी लेकर चले गए थे, लेकिन कांग्रेस ऐसी पार्टी है 12 दिन में कांग्रेस ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करने का काम किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी आज फौज के नाम पर वोट मांग रहे है।भाजपा राहुल से देशभक्ति का सबूत मांग रहे है और कहा की पुलवामा में हमले से पहले इंटेलिजेंस ने इनको जानकारी दे दी थी की जिस रास्ते से फौज जा रही है, उसपर आतंक हमला हो सकता है, लेकिन सीआरपीएफ के आई जी के रिक्वेस्ट को बीजेपी ने रद्द किया था।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

बीजेपी की मिली भगत से ही हमारे फौजी भाई शहीद हुए थे और जब हमारे जवान शहीद हुए थे तो कांग्रेस ने इस दुखद हादसे पर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। पर बीजेपी के नेता नैनीताल में सूटिंग कर रहे थे और इसके बाद बीजेपी शहीदो के नाम पर वोट मांगने का काम कर रही है।इतना ही नहीं इन्होने कहा था की चुनावों में शहीदो के नाम से राजनीती नहीं की जाए और आज आचार संहिता का खुद भाजपा सरकार धज्जिया उड़ा रही है।

PunjabKesari, haryana hindi news, hodal hindi news, loksabha election, election commission, illegal trade, liquor mafia, krishanpal gurjar, avtar badhana

चुनाव आयोग सरकार के दबाव में है इनपर कोई कार्रवाही नहीं कर रहा है।प्रधानमंत्री हिन्दू-मुसलमान के नाम पर, शहीदो के नाम पर लोगो को भड़काकर वोट मांग रहे है। लोकिन अब जनता बीजेपी को जान गई है, क्योंकि लोग 23 मई और बीजेपी गई का नारा लगा रहे है। अब देखना यह होगा कि 2019 की सरकार कौन सी सरकार होगी। बाजी पलटेगी या फिर इस बार फिर पुराने चेहरे ही सामने होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static