निकाय चुनाव को लेकर कुलदीप बिश्नोई  ने कसा हुड्‌डा पर तंज, बोले- मैं तो कहता था कि दुकान में माल कोनी

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2022 - 12:54 PM (IST)

हिसार:  हरियाणा निकाय चुनाव में कांग्रेस के 13 विधायकों के गढ़ में भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। इस लेकर  कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा सिर्फ खंजर ही नहीं मुझे आंखों में पानी चाहिए। हे प्रभु, दुश्मन भी मुझको खानदानी चाहिए। फ्री हैंड के रुझान आने शुरू हुए। न राज्यसभा जीत पाए, नह निकाय चुनाव। मैं तो पहले ही कहता था कि दुकान में माल कोनी।

“सिर्फ़ ख़ंजर ही नहीं मुझे आँखों में पानी चाहिए। हे प्रभु, दुश्मन भी मुझको ख़ानदानी चाहिए।”

“फ़्री हैंड के रुझान आने शुरू हुए।”

ना राज्य सभा जीत पाए और अब ये। मैं तो पहले ही कहता था कि दुकान में माल कोनी। pic.twitter.com/nsCDe942Tx

— Kuldeep Bishnoi (@bishnoikuldeep) June 22, 2022


गौर रहे कि कांग्रेस में प्रदेशाध्यक्ष का पद न मिलने पर कुलदीप बिश्नोई कांग्रेस से नाराज हो गए। राज्यसभा चुनाव में भी कुलदीप ने कांग्रेस के अजय माकन को वोट नहीं दिया, जिससे अजय माकन हार गए। पार्टी हाइकमान ने उन्हें सभी पदों से निष्कासित कर दिया। इसके बाद अब कुलदीप ने हुड्‌डा पर राज्यसभा चुनाव में हार होने और निकाय चुनाव में उनके गढ़ में भाजपा के जीत जाने पर तंज कसे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static