राजस्थान में ताबड़तोड़ दौरे कर रहे कुलदीप बिश्नोई, टिकट वितरण को लेकर कह दी बड़ी बात
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 07:47 PM (IST)

चंडीगढ़(संजय अरोड़ा): पूर्व सांसद और राजस्थान में भाजपा के प्रदेश चुनाव सह-प्रभारी कुलदीप बिश्रोई राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। रविवार को लगातार दूसरे दिन भी राजस्थान दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कुलदीप बिश्रोई का भव्य स्वागत किया गया। इस कड़ी में कुलदीप बिश्रोई ने रविवार को जोधपुर में जैसलमेर, बाड़मेर, जालोर सहित जोधपुर के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र से आए हुए जन प्रतिनिधियों, पार्टी के कार्यकर्ताओं से वन टू वन बात की।
इस बातचीत के माध्यम से भाजपा नेता ने पार्टी के बारे में फीडबैक लिया। उनसे कई टिकट के कई दावेदारों ने भी मुलाकात की, जिस पर कुलदीप बिश्रोई ने उन्हें आश्वस्त किया कि आपका बायोडाटा आगे भेज दिया जाएगा। मेरिट के आधार पर ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए वोट करना है। भाजपा में हर काम पारदर्शी तरीके से होता है। अत: उम्मीदवार का चयन हमारे लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं है। कांग्रेस की सरकार साढ़े चार साल तक जनता को लूटती रही और अब सस्ती लोकप्रियता के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रही है।
उल्लेखनीय है कि 200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान प्रदेश में दिसंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं। इन चुनावों को लेकर भाजपा ने जातीय समीकरणों को साधने के मकसद से हरियाणा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्रोई को पिछले माह चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है। ऐसे में इन चुनावों को लेकर अब कुलदीप राजस्थान में जनसंपर्क अभियान चलाए हुए हैं। उन्होंने आंकड़े व तथ्य पेश करते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि डिस्कॉम के फ्यूल चार्ज बढ़ाकर प्रदेश सरकार ने आमजन पर 550 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक भार डाल दिया है। लोक सेवा आयोग मानो कांग्रेस सेवा आयोग बन गया है। मानो प्रशासन रिश्तेदारों के लिए बन गया है।
वहीं हालही में आयोजित हुई प्रतियोगिता परीक्षाओं में भी नकल हुई। प्रदेश की सरकार इसको पहले तो टालती रही बाद में बोले की कुछ जगह नकल हुई है। नकल होना पिछले कई सालों से तैयारी कर रहे बेरोजगार युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने जैसा है। कुलदीप बिश्रोई ने फीडबैक और जनसंपर्क के बाद भवाद, खींवसर, नागौर, अलाय, मुकाम में आज पार्टी नेताओं के साथ कई बैठकों, जलपान कार्यक्रमों में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की तैयारियों का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने कहा कि हर जगह भाजपा के प्रति लोगों में भारी उत्साह नजर आया। भरपूर मान सम्मान देने के लिए उन्होंने सभी का आभार जताया। इस दौरान बिश्नोई के साथ बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूडिया, नोखा के विधायक बिहारी लाल, संदीप शास्त्री, पतराम लोमरोड़, प्रकाश खारा एडवोकेट मांगीलाल लेगा, गंगाराम पुनिया, राणा राम नैण आदि नेता मौजूद थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)