टिकट मिलते ही कटारिया को टक्कर देने मैदान में उतरी कुमारी शैलजा

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 12:45 PM (IST)

पंचकूला(उमंग): लोकसभा चुनावों के लिए लगभग सभी पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने अंबाला सीट पर कुमारी शैलजा को प्रत्याशी बनाया है, जो भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी रतनलाल कटारिया को टक्कर देने के लिए मैदान में उतर चुकी है। शैलजा अम्बाला के मोड़ा गांव से रोड शो शुरू करेंगी। इस दौरान वे कांग्रेस की नीतियों को  घर-घर पहुंच जन-2 तक पहुंचाने का काम करेंगी।

यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शांतनु चौहान ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा लांच किए गए न्याय कार्यक्रम को आज पंचकूला में भी लांच किया गया है। उनके मुताबिक न्याय प्रोग्राम में 2020 तक सभी सरकारी पदों को भरने, संसद व नोकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने, शिक्षा व स्वास्थ्य का बजट दोगुना करने व हाल ही में गरीबों के लिए 72000 रुपये सालाना दिए जाने की घोषणा वाली राशि सीधी महिलाओं के खाते में जमा करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static