श्रुति की जगह चुनावी मैदान में उतर सकती हैं किरण चौधरी, सोनिया से मुलाकात के बाद अटकलें तेज
punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2024 - 03:17 PM (IST)

हरियाणा डेस्क: लोकसभा चुनावों को लेकर हरियाणा में टिकट बंटवारे को लेकर संघर्ष चल रहा है। इसी बीच किरण चौधरी ने सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की। हालांकि आजकल सोनिया गांधी ने खुद को सक्रिय राजनीति से दूर रखा हुआ है। केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि श्रुति चौधरी की जगह किरण चौधरी चुनाव लड़े। ऐसे में हरियाणा में कौन सा उम्मीदवार मैदान में उतरता है, ये तो आने वाला समय ही बताएगा।
किरण चौधरी ये चाहती हैं
वहीं किरण चौधरी भिवानी महेंद्रगढ़ संसदीय क्षेत्र से अपनी बेटी पूर्व सांसद एवं कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी के लिए टिकट मांग रही हैं। कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला भी उनकी इस मुहिम में उनके साथ हैं। हालांकि हुड्डा गुट इस सीट पर कांग्रेस विधायक राव दानसिंह को टिकट दिलाने की जद्दोजहद में है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)