आयुष्मान कार्ड को लेकर कुमारी शैलजा का सैनी सरकार पर हमला, कहा- गले की फांस बनती जा रही ये योजना

punjabkesari.in Wednesday, Nov 27, 2024 - 02:34 PM (IST)

हरियाणा डेस्कः पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा ने आयुष्मान कार्ड को लेकर सैनी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शैलजा ने कहा कि केंद्र और हरियाणा एक ओर सरकार दावा कर रही है कि उसकी ओर से आयुष्मान कार्ड धारकों को 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज की सुविधा प्रदान करता है, जबकि हकीकत में सरकार की लापरवाही के कारण यह योजना गरीब मरीजों के गले की फांस बनती जा रही है।

गरीबों को नहीं मिल रहा योजना का लाभः शैलजा

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस योजना का लाभ गरीबों को ना प्राइवेट अस्पताल में मिल रहा है और या जो डॉक्टर मरीजों का उपचार कर चुके है उन्हें उनके बिल का भुगतान नहीं मिल रहा है। ऐसे में मरीजों को इलाज के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। 

 प्रदेश में करीब 1.3 करोड़ कार्ड धारकः शैलजा

शैलजा ने कहा कि डॉक्टर कई बार सरकार के खिलाफ उठा चुके हैं, लेकिन उन्हें आश्वासन देकर शांत करा दिया जाता है जबकि हालात आज तक नहीं सुधरे है। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रदेश में करीब 1.3 करोड़ कार्ड धारक हैं। इनमें चिरायु हरियाणा के तहत 74 लाख 33 हजार 548 कार्ड और आयुष्मान भारत योजना के तहत 28 लाख 89 हजार कार्ड बनाए गए हैं। 

योजना को लेकर श्वेत पत्र जारी करे सरकारः सांसद

उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड धारकों को निजी अस्पताल और सरकारी अस्पतालों में इलाज मुफ्त करवाने के लिए सरकार प्रतिबंधित है, लेकिन हरियाणा में निजी अस्पताल इस योजना के बहिष्कार की चेतावनी देकर गरीबों की धड़कन बढ़ा देते हैं। शैलजा ने आरोप लगाया कि सरकार अपनी ही योजना लेकर गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस योजना को लेकर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता भी सच जान सके।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static