कुमारी सैलजा ने पीएम मोदी के सामने रखी ये मांग, हरियाणा को लेकर कही ये बात
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 10:46 AM (IST)

यमुनानगर: कांग्रेस सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रधानमंत्री हरियाणा के दौरे पर आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें प्रदेश को विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए। हरियाणा के युवाओं को नौकरी मिले, कानून व्यवस्था ठीक हो। इस तरह के इंतजाम होने चाहिए। वे शनिवार को कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश काका और अनिल गोयल द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रही थीं।
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार आने के 10 वर्ष में बिजली का एक भी संयत्र नहीं लगा है। अब प्रधानमंत्री 800 मेगावाट की यूनिट का शिलान्यास करने आ रहे हैं, उम्मीद करते हैं कि इलाके को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि थर्मल से उड़ने वाली राख को लेकर भी अभी तक कोई हल नहीं निकला है। यमुनानगर इंडस्टि्रयल टाउन है, जहां मेटल और प्लाईवुड का कारोबार था, लेकिन आज सरकार की लापरवाही के कारण यह उद्योग समाप्ति के कगार पर है।
वहीं कांग्रेस का विधानसभा में नेता विपक्ष घोषित करने के मामले पर कुमारी सैलजा ने कहा कि नेता विपक्ष और कांग्रेस के संगठन के गठन का काम पार्टी हाईकमान काे देखना है। कार्यक्रमों के आयोजक राकेश काका और अनिल गोयल को 2 मार्च को पार्टी से निकाल दिया गया था, के सवाल पर कुमारी सैलजा ने कहा कि वे पक्के कांग्रेसी हैं, और कांग्रेस का हिस्सा हैं। इसी बीच हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने आज ही इन दोनों नेताओं के पार्टी से निष्कासन को रद्द करते हुए एक पत्र जारी किया है।