कुमारी शैलजा पहुंची चुनाव आयोग, कहा- हरियाणा सरकार के फैसलों की करेंगे शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 06:15 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में विधानसभा चुनावी पारा शिखर पर है। सभी पार्टियों ने अपनी कमर कसर ली है। कयास लगाए जा रहे है कि उस बार कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं हरियाणा में कांग्रेस ने हाल ही में कुमारी शैलजा को  प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त करने पर सियासत और गरमाई हुई है।

आज हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी के खिलाफ शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची।शैलजा ने कहा कि हरियाणा कमीशन में जो नियुक्तिया की गई वो बीजपी के लोग हैं, वहां जो लोग इस वक़्त है वो सब बीजेपी से जुड़े है। उऩ्होंने कहा कि ऐसा जींद उपचुनाव में भी हुआ था और  इस बार भी ऐसा होने का खतरा , 

हरयाणा कमीशन में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनपर केस चल रहे है जिसकी शुरुवात अध्य्क्ष से होती है, सरकार ने इनके विरुद्ध कोई करवाई नही की। उन्होंने कहा कि होने वाले चुनाव साफ और स्वच्छ चुनाव होने चाहिए। इस संबध में  भूपिंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि  सरकार ने पहले भी दुरपयोग किया है यह सबने जींद उपचुनाव में देखा और केवल वोट लेने के लिए नोकरी दी उसके बाद उन्हें निकाल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static