हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा पहुंची सिद्धू मूसेवाला के घर , माता- पिता से की मुलाकात

punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 02:56 PM (IST)

डेस्क: हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी शैलजा आज पंजाब में सिद्धू मूसेवाला के घऱ पहुंची। यहां उन्होंने उनके माता-पिता के साथ मुलाकात की। इस दौरान पूर्व सांसद चरणजीत सिंह रोड़ी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, सरदार हरदेव रोशा जी समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे।

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला का रविवार शाम करीब साढ़े 5 बजे मानसा के गांव जवाहरके में कत्ल कर दिया गया था। उस वक्त वह थार जीप में सवार होकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे। उन पर कोरोला और बोलेरो सवार शार्प शूटर्स ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई। जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

PunjabKesari

कुमारी शैलजा ने मुलाकात के बाद एक ट्विट भी किया, जिसमें उन्होंने लिखा पंजाब में मानसा के गांव मूसा पहुंचकर कांग्रेस नेता और मशहूर गायक सरदार शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला जी की हत्या पर दुःख सांझा किया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static