कुमारी सैलजा ने एक पत्र सांझा कर लिखा- ''तुगलकी फरमान जारी कर रही मनोहर सरकार''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 07, 2020 - 07:59 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्षा ने अपने ट्विटर हैंडल पर मनोहर सरकार को घेरने की कोशिश की है। सैलजा ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल को टैग करते हुए सवाल पूछा कि कर्मचारियों के वेतन रोकने की धमकी सरकार द्वारा देना कितना उचित है।

सैलजा ने इसके साथ ही एक पत्र भी साझा किया है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों को हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड में अनुदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की बात लिखी है और ऐसा न करने वाले कर्मचारी का वेतन रोकने का जिक्र है।

 


हालांकि पत्र में पानीपत के जिला शिक्षाधिकारी सतपाल सिंह का नाम उल्लिखित है, लेकिन इस पत्र पर किसी भी प्रकार का हस्ताक्षर नहीं होने से इस पत्र की सत्यता पर सवाल उठता है। गौर रहे कि उक्त जानकारी कुमारी सैलजा के ट्विटर हैंडल पर ही मिली है। पंजाब केसरी द्वारा इस पत्र को प्रमाणिकता नहीं दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static