कुमारी सैलजा इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी, ट्वीट करके बताया क्यों लिया ये फैसला
punjabkesari.in Sunday, Sep 19, 2021 - 11:02 AM (IST)

डेस्क: हरियाणा कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा इस बार अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले दस माह से जारी किसान आंदोलन को देखते हुए उन्होंने यह फैसला लिया है। इसकी जानकारी कुमारी सैलजा ने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके दी।
कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ बीते 10 महीने से लड़ाई लड़ रहे किसान व मजदूर भाइयों और सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त आम नागरिकों के दुःख-दर्द को देखते हुए इस बार मैंने 24 सितंबर को अपना जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है। (1/2)
— Kumari Selja (@kumari_selja) September 19, 2021
उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि कृषि विरोधी काले कानूनों के खिलाफ बीते 10 महीने से लड़ाई लड़ रहे किसान व मजदूर भाइयों और सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त आम नागरिकों के दुःख-दर्द को देखते हुए इस बार मैंने 24 सितंबर को अपना जन्मदिवस नहीं मनाने का निर्णय लिया है।
कुमारी सैलजा ने आगे लिखा कि सभी साथियों से मेरी अपील है कि इस बार आप मेरे जन्मदिवस पर किसी भी तरह के विज्ञापन, समारोह इत्यादि पर पैसा व्यर्थ ना करें, बल्कि जरूरतमंदों, किसान व मजदूर भाइयों और सरकार की नीतियों से त्रस्त आम नागरिकों की मदद करें।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)