Teacher Exam :  हरियाणा के शिक्षक अब देंगे 12वीं की परीक्षा,शिक्षा बोर्ड लेगा परीक्षा... जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 12:34 PM (IST)

डेस्क:  हरियाणा में जो शिक्षक विद्यार्थियों को पढ़ाते थे, वह अब 12वीं कक्षा के छात्र के तौर पर परीक्षा देंगे। शिक्षक द्वारा 12वीं की परीक्षा देने की बात सुनकर हर कोई हैरान होगा, लेकिन यह सचाई है। इसके लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड की तरफ से परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। प्रमोशन की खातिर गुरुजी फिर से पढ़े हैं। वर्षों बाद फिर वही छात्र वाला अहसास है, मन में थोड़ी घबराहट और थोड़ी सी आस है।
 
50 प्रतिशत की शर्त ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि गुरुजी को अपनी ही मेज अब लगती खास है। पदोन्नति और एसीपी के लाभ के लिए शैक्षणिक अनिवार्यता के फेर में फंसे 2580 शिक्षक एक बार फिर छात्र की भूमिका में नजर आएंगे।

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शिक्षकों की मांग पर मर्सी चांस देते हुए 1990 से 2024 तक के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दो विषयों में अंक सुधार का विशेष अवसर दिया है। यह परीक्षाएं 6 से 14 जनवरी के बीच आयोजित की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static