शैलजा ने अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार, बोली- काम नहीं करना तो मीटिंग खत्म करो...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 02:16 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा के पंचायत भवन में सांसद कुमारी शैलजा की अध्यक्षता में आज जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग हुई। मीटिंग में कालांवाली के विधायक शीशपाल ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह सिरसा उपायुक्त सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। मीटिंग शुरू होते ही सांसद कुमारी शैलजा अधिकारियों की कार्यशैली से नाराज दिखी । उन्होंने मीटिंग का एजेंडा देरी से दिए जाने को लेकर अधिकारियों को लताड़ लगाई।

कुमारी शैलजा ने अधिकारियों से कहा कि आज मीटिंग है और उन्हें एजेंडा कल मिला है, इतने कम समय में वो इसको कैसे देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि एक-एक चीज के साथ तालमेल करना होता है और वो जन प्रतिनिधि हैं, उनके पास और भी बहुत कुछ होता है। उन्होनें कहा ये काम करने का तरीका सही नहीं है। कुमारी शैलजा ने सख्त लहजे में कहा कि अगर आप काम नहीं करना चाहते तो ये मीटिंग खत्म करें और वो प्रधानमंत्री को लिख देंगी कि जिला प्रशासन इस तरह काम करता है। 

PunjabKesari

कर्मचारी पर भड़की सांसद

कुमारी शैलजा ने सिरसा उपायुक्त को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांसद सुविधा केंद्र उनका कोई निजी ऑफिस नहीं है, उस पर उनका नाम तक नहीं लिखा है। उन्होंने कहा कि सांसद सुविधा केंद्र कर्मचारी से उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारी काम करवाते हैं और उसे 3 महीने तक तनख्वाह भी नहीं मिलती, वहीं उसे परेशान भी किया जाता है। उन्होंने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अगर आप इसे गंभीरता से नहीं लेंगे तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static